वाराणसी, जून 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज ने अपने 40 शिक्षकों और कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है। ग्रीष्मावकाश के दौरान व्हाट्सऐप पर भेजी गई नोटिस में सभी को जुलाई से सेवा न देने और अपना वेतन प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को शिक्षक-कर्मचारी प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पहुंचे और जनसुनवाई कर रहे पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी से न्याय की गुहार लगाई। इन शिक्षक-कर्मचारियों ने विधायक नीलकंठ तिवारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर कॉलेज प्रबंधन और प्राचार्य पर मनमानी, भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। शिक्षकों का कहना है कि वे पिछले 20-25 वर्षों से कॉलेज में प्रबंधकीय योजना के तहत शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में योगदान दे रहे हैं। वर्तमान प्राचार्य और...