रामगढ़, जनवरी 21 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। माइका की ओर से आयोजित ओलिंपियाड परीक्षा में श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूल 8 विद्यार्थी अफान रजा खान, साक्षी मुंडा, शिवांगी प्रसाद, अंकित कुमार उपाध्याय, आर्यन सिन्हा, आर्यन कुमार, शैलजा व अनुष्का कुमारी को डेक्सटॉप कंप्यूटर सेट मिला है। इसी तरह 6 विद्यार्थी अंश कुमार वर्मा, आकांक्षा कुमारी, समीक्षा गुप्ता, अंकिता कुमारी, आर्यन कुमार बेदिया, अंश कुमार ठाकुर को ड्रोन किट और 11 विद्यार्थी साक्षी गोस्वामी, अर्णव आर्या, अमर्त्य कुमार, जीवन बेदिया, पीयूष गुप्ता, जयश कुमार, रुषांक आयंक, गौरव सिंह, रूद्र सोनी, आदित्य सिन्हा, दंडामूडी अमूल्या को एआई किट मिला है। उपरोक्त सभी विद्यार्थियों को ...