बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- नगर के अग्रसेन इंटर कॉलेज में शुक्रवार को बुलंदशहर चैरिटेबल ब्लड बैंक एवं एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 22 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।शिविर का शुभारंभ कॉलेज के मैनेजर अनिल अग्रवाल, सुरेंद्र बंसल तथा प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार गर्ग ने विधिवत किया।रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार एचडीएफसी बैंक के मैनेजर विजेंद्र शर्मा द्वारा वितरित किए गए। इस दौरान सजल गर्ग, सुरेश अत्री, रविंद्र, हेमंत और आकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।शिविर में रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श भी निशुल्क प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...