अलीगढ़, सितम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। श्री अग्रवाल महासभा की ओर से श्री अग्रसेन जयंती पखवाड़े के तहत 29 सितंबर को विभिन्न प्रकार के आयोजन कराने जा रही है। इस दिन विश्व शांति महायज्ञ किए जाने के साथ ही प्रभात फेरी निकाली जाएगी। अध्यक्ष भरत अग्रवाल ने बताया कि 29 सितंबर दिन सोमवार को अग्रसेन चौक पर महोत्सव पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष अग्रसेन जयंती महोत्सव के मुख्य संयोजक अंकित अग्रवाल एवं सहसंयोजक सचिन अग्रवाल, आशीष मित्तल, कपिल बंसल होंगे। जयंती मुख्य संयोजक ने कहा कि अग्रसेन चौक पर प्रातःकाल आठ बजे विश्व शांति महायज्ञ होगा। जिसके मुख्य यजमान मनोज गोयल होंगे और इसके बाद भाजपा नेता डॉ.राजीव अग्रवाल और डॉ.अमरीश गर्ग समेत सभी अग्रबंधु मिलकर अग्रसेन महाराज का माल्यार्पण कर...