रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। अग्रवाल समाज रामगढ़ की ओर से मारवाड़ी धर्मशाला में श्री अग्रसेन जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। समारोह में गुरुवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें समाज के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। अपराह्न 4 बजे से प्रारंभ हुए वन मिनट शो में 10 वर्ष से ऊपर के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता की संयोजिका प्रिया अग्रवाल और पिंकी अग्रवाल थीं। इसके बाद आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने अलग-अलग रूप धरकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन की संयोजिका रमा अग्रवाल और सिंपल बरेलिया रहीं, जिन्हें रीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, पिंकी गोयल, आशा चौधरी और सुधा गोयल का सहयोग मिला। दोनों प्रतियोगिताओं में कुल 95 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्र...