छपरा, सितम्बर 22 -- छपरा, एक संवाददाता। अग्रवाल समाज ने सोमवार को छपरा के महाराजा अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन की हर्षोल्लास पूर्वक वातावरण में जयंती मनाई। सर्वप्रथम लोगों ने महाराजा अग्रसेन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन व आदर्शों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि अग्रवाल कुल के प्रवर्तक, समाज के संस्थापक, अग्रोहा नरेश, दानवीर, प्रेम, शांति व अहिंसा के समर्थक थे।कार्यक्रम के संयोजक आदित्य अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का जन्म नवरात्र के प्रथम दिवस पर हुआ था। वे बचपन से ही परम दयालु, समाजवाद के समर्थक व हिंसा के विरोधी थे। कार्यक्रम का संचालन राजीव रंजन अग्रवाल उर्फ राजू अग्रवाल ने किया।मनमोहन दास अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, राजीव रंजन अग्रवाल उर्फ राजू अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, निकेत अग्रवाल, दे...