भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में रविवार को देवी बाबू धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन की 5179वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह शोभायात्रा से हुई। शोभायात्रा में बच्चों द्वारा सजाई गई अग्रसेन दरबार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर अग्रवाल परिवारों ने महाराजा अग्रसेन की आरती उतारी। वहीं ध्वजारोहण, हवन और पूजन के साथ जयंती उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सामूहिक आरती, पुष्पार्पण और प्रसाद वितरण भी किया गया। इस दौरान महिला समिति द्वारा बच्चों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 84 बच्चों ने हिस्सा लिया और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं समारोह का शुभारंभ दोपहर 3 बजे से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्...