कोडरमा, सितम्बर 22 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री अग्रवाल समाज के तत्वावधान में श्री अग्रसेन जयंती समारोह को लेकर सोमवार की सुबह झंडा चौक स्थित मोदी मार्केट सभागार में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन डॉ. विकाश चंद्रा, डॉ. विदुषी जयंती, संयोजक दीपक सिंघानिया व प्रवक्ता अरविंद चौधरी ने किया। इस अवसर पर डॉ. विकाश चंद्रा ने कहा कि आज की भाग दौर की जिंदगी में हर मनुष्य को कुछ महीनों के अंतर में कुछ जरूरी टेस्ट जैसे ब्लड प्रेशर, शूगर, वजन, खान पान व नियमित व्यायाम पर अवश्य ध्यान देना चाहिए, ताकि वो अपना जीवन अच्छे से जी सके। परियोजना निर्देशक यश बंसल, विपुल चौधरी, अर्पित सिंघानिया ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के प्रेरणा के स्रोत है और उनके बताए मार्ग पर चल कर आज भी अग्रवाल समाज समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य क...