मऊ, सितम्बर 29 -- मुहम्मदाबाद गोहना। नगर पंचायत के मोहल्ला सैदपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रविवार की शाम अग्रवाल समाज के वंश प्रवर्तक अग्रोहा नरेश श्री श्री 1008 अग्रसेन जी महाराज की जयंती समारोह के मौके पर अग्रवाल समाज के लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ जनपद से आए अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज को एक नई दिशा दी। महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत आज भी प्रेरक हैं। हम सभी को उनके बताए हुए रास्ते पर चलना होगा। इस मौके पर संरक्षक भरत दास अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, शरद कुमार, पवन कुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, नंदू पोद्दार, कन्हैया अग्रवाल, बृजेश कुमार, हर्ष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...