कोडरमा, सितम्बर 23 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नवरात्र महापर्व और श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज ने एक अनोखा और प्रेरणादायी आयोजन किया। समाज की महिलाओं ने इस कार्यक्रम को किलकारी उत्सव का नाम दिया, जिसमें सदर अस्पताल और होली फैमिली अस्पताल में जन्मी नवजात कन्याओं का सम्मान किया गया। आयोजन के दौरान दोनों अस्पतालों में कुल 45 बच्चियों को बेबी किट प्रदान किए गए। इनमें सदर अस्पताल की 25 बेटियां और होली फैमिली की 20 बेटियां शामिल थीं। समाज की महिलाएं बताया कि नवरात्र के दिनों में जन्म लेने वाली कन्याएं स्वयं माता दुर्गा का स्वरूप मानी जाती हैं। उनका कहना है कि जब समाज में कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाएं पनप रही हैं, ऐसे समय में बेटियों का सम्मान और संरक्षण जरूरी है। बेटियां न केवल परिवार में प्रतिष्ठा और सम्मान लाती हैं, बल्कि ...