प्रयागराज, जून 19 -- अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामना दी। मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से आर्थिक व सामाजिक विकास में अग्रवाल समाज के योगदान पर चर्चा की। मुख्यमंत्री से मुलाकात से पहले कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल, महामंत्री अभिषेक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनीष गोयल, सह कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल, राकेश गुप्ता, मंत्री अजीत कुमार बंसल, अनुज अग्रवाल, सहमंत्री अजय कुमार अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, विपुल कुमार मित्तल व अन्य पदाधिकारी...