प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं केन्द्रीय व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल का नागरिक अभिनंदन समारोह सिविल लाइंस व्यापार मंडल की ओर से किया गया। इस अवसर पर सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा, महामंत्री शिवशंकर सिंह, संरक्षक सरदार रणवीर सिंह, मो. कादिर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अरोरा, उपाध्यक्ष रीतेश सिंह, डॉ. सुभाष यादव सहित कई व्यापारियों ने माला पहनाकर एवं बुके भेंट कर पीयूष रंजन अग्रवाल का स्वागत और सम्मान किया। अपने सम्मान से अभिभूत पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि मुझे अग्रवाल समाज का नेतृत्व करने का अवसर मिला है, यह मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अपनी पूरी ऊर्जा और निष्ठा के साथ समाज के हितों के लिए कार्य करूंगा। इस अवसर पर अध्यक्ष सुशील खरबंदा और महामंत्री श...