लोहरदगा, जून 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। अग्रवाल मुहल्ला, लोहरदगा निवासी और महालक्ष्मी ट्रैवल्स, अग्रवाल मेडिकल, अग्रवाल इलेक्ट्रिक जैसे व्यापारिक प्रतिष्ठानों की संरक्षिका 96 वर्षीया धर्म परायण महिला और समाजसेवी सिद्धेश्वरी देवी का मंगलवार को निधन हो गया। वह स्व देव नारायण प्रसाद अग्रवाल की धर्मपत्नी थी।वह पूर्णतः स्वस्थ थीं। और 96 वर्ष की आयु में इस संसार से विदा लेकर ईश्वर के श्रीचरणों में स्थान बनाई। उनके चार पुत्र थे, कोरोना के समय दो पुत्रों का निधन हो गया था। दो पुत्र संजय अग्रवाल और राजेश अग्रवाल लोहरदगा के जाने-माने व्यवसाय हैं। सिद्धेश्वरी देवी अपने पीछे बेटे- बेटियों, नाती -पोतों, परपोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। उनके निधन पर बीएस कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल रामाशीष प्रसाद, प्रो पीएन अग्रवाल, अग्रवाल सभा के चंद्रशेखर प्रसाद, श...