अमरोहा, अगस्त 4 -- रविवार को श्रीशिव गंगा सेवा समिति सैद नगली के संस्थापक पंचू अग्रवाल के नेतृत्व में शिवभक्तों का 11वां जत्था गंगाजल लेकर गंतव्य पर पहुंच गया। शहर से होकर गुजरते वक्त अग्रवाल सभा पंजीकृत द्वारा बाईपास मार्ग पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया। शिवभक्तों को जलपान कराया गया। सावन माह के चौथे सोमवार को भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए जत्था शनिवार को गंगाजल लेने के लिए सैदनगली से बृजघाट को रवाना हुआ था। रविवार दोपहर श्रीशिव गंगा सेवा समिति सैदनगली के संस्थापक पंचू अग्रवाल के नेतृत्व में जत्था जल लेकर नगर के बाईपास से गुजरा। जत्थे में डीजे की धुन पर शिवभक्त नृत्य करते हुए चल रहे थे। भगवान भोलेनाथ एवं राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजे कलाकारों ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। नगर के ब्लॉक तिराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विपिन स...