बदायूं, मार्च 18 -- श्रीअग्रवाल सभा युवा समिति की ओर से शहर के कृष्णा लॉन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ भगवान गणेश की वंदना से हुआ। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष हरि अग्रवाल ने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम, भाईचारे एवं सद्भावना का पर्व है। सभी को पर्व को मिलजुलकर मनाना चाहिए। युवा समिति के अध्यक्ष आशीष सिंघल ने कहा कि अग्रवंश की एकता एवं समरसता बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण के भजनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। कलाकारों ने महिलाओं एवं पुरुषों के साथ फूलों की होली खेली। अग्रवंश द्वारा फूलों की होली खेलकर एवं गले लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गई। संचालन दिलीप अग्रवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर मोहित अग्रवाल, रचित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, आशु अग्रवाल,...