रांची, जुलाई 14 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अग्रवाल युवा सभा के सदस्यों ने पहली सोमवारी पर खूंटी के अंगराबारी स्थित आम्रेश्वर धाम में शिवलिंग पर जल अर्पित कर सभी की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। धार्मिक यात्रा पर गए जत्था में 125 सदस्य शामिल थे। सभी ने शिव भक्तों के बीच खीर भोग का वितरण किया। इस मौके पर अग्रसेन धारा अभियान में मंदिर परिसर में दो स्थायी प्याऊ आरंभ किया गया और छह वातानुकूलित पंखा श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कमेटी के जरिए उपलब्ध कराया गया। जत्था में अध्यक्ष रौनक झुनझुनवाला, सन्नी टिबड़ेवाल, अनीस सरावगी, यश सुरेका, तरुण सर्राफ, राहुल अग्रवाल, उज्ज्वल मुरारका, दीपक गोयनका समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...