लोहरदगा, मार्च 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। अग्रवाल महिला समिति लोहरदगा द्वारा वुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन अग्रसेन भवन लोहरदगा में किया गया। मिलन समारोह में समाज की महिलाओं ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाई होली की शुरुआत की। समारोह की अध्यक्षता रीता अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में सचिव कनक लता अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, जया भारती, राखी अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, नीति भारती, कंचन अग्रवाल, इंदु अग्रवाल, डाली अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल थीं। अध्यक्ष रीता अग्रवाल ने कहा कि होली के त्योहार का पौराणिक महत्व, बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में है। होली से जुड़ी कुछ पौराणिक कथाओं के अनुसार कामदेव की तपस्या भंग होने की कथा, हिरण्यकश्यप और प्रह्लाद की कथा, देवताओं की पहली होली। जब भगवान शिव कैलाश पर्वत पर तपस्या में लीन थे, तब कामदेव ने अपनी शक्ति क...