हल्द्वानी, मई 29 -- हल्द्वानी, संवाददाता। रामपुर रोड स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में गुरुवार को अग्रवाल महिला समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी सत्र के लिए टीम गठन पर चर्चा हुई। बड़ी संख्या में पूर्व संयोजिका, पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे। बीते वर्ष की प्रभावी कार्यशैली और महिला नेतृत्व की मजबूत भूमिका को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व कैबिनेट को ही पुनः जिम्मेदारी सौंपी जाए। आशा गोयल को पुनः संयोजिका नियुक्त किया गया, जबकि पायल अग्रवाल को अध्यक्ष बनाया गया। पायल अग्रवाल व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़ी हैं। पेशे से वास्तुकार एकता अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। उपाध्यक्ष पद के लिए सपना गुप्ता और राधिका अग्रवाल को चुना गया। वैशाली अग्रवाल को सचिव, सीमा अग्रवाल को संयुक्त सचिव और रचना अग्रवाल को संयुक्...