हाथरस, अगस्त 20 -- अग्रवाल महिला सभा के अधिष्ठापन कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी कीर्ति किशोरी -(A) अग्रवाल महिला सभा के अधिष्ठापन कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी कीर्ति किशोरी हाथरस। अग्रवाल महिला सभा के तत्वावधान में शहर के अलीगढ़ रोड़ पर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित केला फार्म में संगठन के अधिष्ठापन कार्यक्रम में आज प्रख्यात भागवत विदुषी कीर्ति किशोरी अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगी। अग्रवाल महिला सभा की नवनियुक्त अध्यक्षा मीनू बंसल ने बताया कि वर्ष 2025-2026 के लिए नवनियुक्त पदाधिकारियों का अधिष्ठापन कराया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लेकर टीम के सभी लोग लगे हुए हैं। जिनमें उपाध्यक्ष इला जैन, सचिव कल्पना जैन, कोषाध्यक्ष मनीषा मित्तल, सहसचिव शिल्पी गर्ग, कोऑर्डिनेटर दीप्ति बंसल, संस्थापिका पारुल बंसल, पूर्व अध्यक्षा रीतु सिंघल, राधा ...