सहारनपुर, जुलाई 30 -- सहारनपुर। वैश्य अग्रवाल सभा के तत्वावधान में मंगलवार को अग्रवाल महिला संगम द्वारा रेलवे स्टेशन स्थित अग्रसैन चौक पर भव्य आरती का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल ने आरती की अगुवाई की। जिला महामंत्री ममता सिंघल ने बताया कि आयोजन के माध्यम से समाज में सांस्कृतिक और धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। इस दौरान इसके अलावा, मोनिका, पूनम महेश्वरी, सलोनी बंसल, अलपना, सारिका सिंघल, वर्तिका गोयल ने सामुहिक भक्ति और एकता के भाव पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अल्का गोयल, संगीता गोयल, विदुषी अग्रवाल, पवन गोयल, सुनील गुप्ता, रवि गुप्ता, मुकेश अग्रवाल और वाईके गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...