अररिया, दिसम्बर 30 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। अग्रवाल महिला मंच के तत्वावधान में स्थानीय श्रीलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरवाड़ी परिसर में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य का उद्देश्य शीतलहर के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मंच की अध्यक्ष चित्रा मित्तल ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी सचिव संगीता अग्रवाल ने निभाई। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना हम सभी का नैतिक दायित्व है और ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता को मजबूती मिलती है। इस अवसर पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, कमल मित्तल,अजातशत्रु अग्रवाल,महेश अग्रवाल,विनोद जालान, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष सौरव अग्रवाल,मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष ई.आयुष अग्रवाल, ...