हापुड़, अक्टूबर 18 -- अग्रवाल महासभा महिला मंच के तत्वावधान में दीपावली मिलन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में महिला सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एक-दूसरे के साथ पारंपरिक त्यौहार की खुशियां साझा कीं।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मंगलाचरण के साथ हुआ। मंच की अध्यक्ष अर्चना कंसल, संरक्षक पूनम अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं एवं सुंदर उपहार भेंट किए। इसके बाद मंच की सचिव स्वाति गोयल एवं कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। महिला मंच की मीटिंग संयोजिकाओं ने रोचक गेम्स आयोजित किए गए, जिनमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे कार्यक्रम में उल्लास और सौहार्द का वातावरण बना रहा। महिला मंच की एक सक्रिय सदस्य एवं साहित्य सृजन में अग्रसर लेखिका डा.पुष्पा गर्ग को सुधियों का वृंदा...