हापुड़, फरवरी 8 -- अग्रवाल महासभा ने समाज की तीन कन्यायाओं के विवाह में दैनिक उपयो का घरेलू सामान और आर्थिक सहायता प्रदान की गई। अग्रवाल महासभा के प्रधान ललित कुमार छावनी वालों ने बताया कि अग्रवाल महासभा द्वारा प्रति माह समाज की लगभग 100 विधवा महिलाओं को 500 रपये प्रति माह विधवा महिला पेंशन की सहायता करता है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को नेहा , ईशा, आशिका की शादी में दैनिक उपयोग का घरेलू सामान व आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि पूरा प्रयास है कि बेहतर से बेहतर कार्य किया जाए। समाज के लोगों की आवाज को उठाकर उनकी मदद की जाए। इस अवसर पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी , मंत्री सुधीर गुप्ता, कोषाध्यक्ष विमेश गोयल, सदस्य आशीष विजय गुप्ता एवम् अग्रवाल महासभा महिल मंच की प्रधान अर्चना कंसल, कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल, स्वाति...