अररिया, अक्टूबर 11 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज के पटेल चौक के समीप गुरुवार को दिनदहाड़े अग्रवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष जय कुमार अग्रवाल के साथ हुई छिनतई की घटना पर महासभा के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की शिनाख्त कर छीने गए समानों की बरामदगी की जाए। कहा कि शहर में समाज के हर तबके के साथ रोज इस तरह की घटनाओं को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। प्रशासन को सक्रियता के साथ इन आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने का प्रयास करना चाहिये। कहा कि एक माह पूर्व भी सुल्तान पोखर निवासी व सोने चांदी के कारोबारी के साथ भी इसी तरह की घटना घट...