लखनऊ, मार्च 21 -- अग्रवाल सभा दक्षिण लखनऊ की ओर से गुरुवार शाम को रायबरेली रोड स्थित गणपति लॉन में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में 26 जनवरी को एसजीपीजीआई में अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में योगदान देने वाले रक्तवीरों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री राधा-कृष्ण की अनंत प्रेम कथा को दर्शाती नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। इसके बाद फूलों की होली खेल कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। समारोह में अग्रवाल शिक्षण संस्थान मोतीनगर के अध्यक्ष लोकराम अग्रवाल, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष नटवर गोयल, बीबीडी के चेयरमैन विराज दास, पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन, अशोक अग्रवाल, आलोक सिंघल, आलोक गोयल, दाऊ दयाल, देवेंद्र मित्तल, धर्मचंद अग्रवाल, डॉ. पीके अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में ...