मथुरा, नवम्बर 13 -- अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की जिला अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में 7-8 फरवरी को संस्था द्वारा वृंदावन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला के सभागार में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अग्रवाल समाज की संस्कृति, एकता, सेवा भावना व परंपराओं पर व्यापक कार्य प्रणाली के साथ उनके प्रचार-प्रसार को विस्तृत रूप देते हुए इन्हें देशव्यापी स्तर पर प्रदर्शित कर सक्रिय कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान देकर उनकी सेवा-भावना को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीरा अग्रवाल ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय अग्र बंधुओं सहित कई राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। संरक्षक मूलचंद गर्ग ने अतिथियों के स्वागत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व सामाजिक एकता को सशक्त बना...