हापुड़, मार्च 8 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील त्यागी के निर्देशन एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह के नेतृत्व में जनपद के 30 क्षय रोगियों को कोठी गेट स्थित पीपीसी हापुड़ के सभागार में पोषण किट देकर गोद लिया गया। जनपद में अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं एवं औद्योगिक घरानों ने अब तक अनेकों क्षय रोगियों को गोद लिया है। इसी क्रम में जनपद हापुड़ के अग्रवाल महासभा रजिस्टर्ड हापुड़ एवं अग्रवाल महासभा महिला मंच द्वारा 30 क्षय रोगियों को पोषण किट का वितरण किया। अर्चना कंसल, स्वाति गोयल, मंजू गोयल, डॉ.शीरान अग्रवाल, निधि आर्य, अनीता गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, अदिति अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, भारती गुप्ता, आंचल सिंगल का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...