देहरादून, मई 31 -- लक्ष्मी ऐतरम अग्रवाल डांस अकादमी ने शनिवार को अपना 11 वां वार्षिकोत्सव शिव शक्ति थीम पर सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में धूमधाम से मनाया। यह आयोजन अकादमी की भरतनाट्यम विरासत के संरक्षण और संवर्धन प्रतिबद्धता को दर्शा रहा था। कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुतियां अर्धनारीश्वर नृत्य और 35 मिनट का रोचक काली वर्णम था। जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अकादमी की प्रतिभावान छात्राओं के नारी शक्ति को प्रदर्शित नृत्य श्रृंखला के साथ उत्सव का समापन हुआ। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। उन्होंने सभी प्रस्तुतियों की सराहना की। दर्जा धारी श्याम अग्रवाल, संस्कृति निदेशक बीना भट्ट ने भी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। अकादमी संस्थापक विदिशा अग्रवाल ने सभी का आभार जताया। मौके पर तरनजीत कौर, आरिफ खा...