बरेली, फरवरी 3 -- मीरगंज/ फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। फतेहगंज पश्चिमी के अग्रवाल ट्रेडर्स के मालिक शिव ओम अग्रवाल से गत 31 जनवरी की रात में 7:14 बजे दुकान बंद कर घर जाते समय घर के पास में लुटेरे ने रुपयों से भरा थैला छीन लिया था। व्यापारी एवं उनके परचित के भिड़ने पर लुटेरा थैला फेंककर भाग गया था। पुलिस ने भूपेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला माली फतेहगंज पश्चिमी को गिरफ्तार कर रविवार को घटना का खुलासा कर दिया। एसओ प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया आरोपी भूपेंद्र सिंह अग्रवाल ट्रेडर्स के पास स्थित दुकान में नौकरी करता है। पुलिस ने बताया आरोपी जिस दुकान पर काम करता है उस दुकान पर मार्केट के व्यापारी बीसी डालते हैं। घटना से तीन दिन पहले उस व्यापारी की दुकान पर बीसी खुली थी। बीसी शिव ओम अग्रवाल ने उठाई। 31 जनवरी की शाम पड़ोसी व्यापारी की दुकान से बीसी ...