हरिद्वार, फरवरी 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में धरना देकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने तथा रितु खंडूड़ी को पद से हटाने की मांग की। समिति के मार्गदर्शक पंडित उमाशंकर वशिष्ठ ने कहा कि मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल का बयान निंदनीय है। वहीं विधानसभा में बैठे अन्य पर्वतीय मूल के विधायकों की ओर से उनका विरोध नहीं किया जाना गिरती राजनीतिक सोच का परिचायक है। कमला पांडेय ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उत्तराखंड की बेटी होकर मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के कृत्य को अनदेखा कर दिया। साथ ही विरोध करने वाले विधायकों को फटकार लगाकर गलत कार्य किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...