फरीदाबाद, जून 5 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। अग्रवाल कॉलेज की एनएसएस इकाई-2, इको क्लब तथा उर्जा संरक्षण क्लब द्वारा संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस को उत्साह और समर्पण के साथ गुरुवार को कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन डॉ. प्रियंका सेहरावत, कार्यक्रम अधिकारी के दिशा निर्देशन में आयोजित किया। पर्यावरण दिवस का आयोजन प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता की देखरेख में आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के वृक्षों का पौधारोपण किया गया, जिसके बाद जलवायु परिवर्तन को कम करने, जैव विविधता को संरक्षित करने और पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं का समर्थन करने में वृक्षों के महत्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में 50 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण प्रयासों में योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. जय...