फरीदाबाद, जुलाई 11 -- बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज में अब बीएससी लाइफ साइंस प्रोग्राम शुरू किया गया है। यह कोर्स एनईपी-2020 के तहत चार वर्ष का है। चौथे वर्ष में ऑनर्स की डिग्री मिलेगी। फिलहाल इस कोर्स में 80 सीटें है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिन्होंने 12वीं कक्षा में बायोलॉजी विषय पढ़ा है तथा जो जैविक विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में रुचि रखते हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ़ संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि बीएससी लाइफ साइंस कोर्स के लिए एडमिशन शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। इच्छुक छात्र, छात्राएं कॉलेज में आ कर अपना एडमिशन करा सकते है। उन्होंने दावा किया कि अग्रवाल कॉलेज में इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारे कोर्सेज चलाए जा रहे है। जिनमें अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा द्वारा बहुत सारी मेरिट आधारित ...