फरीदाबाद, मई 27 -- बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज में मंगलवार से दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया गया। फेयर के पहले दिन मंगलवार को 190 छात्रों ने भाग लिया। इस फेयर में आधा दर्जन से अधिक विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी कंपनियों ने भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, रोजगार कौशल को बढ़ाना और युवा उम्मीदवारों के बीच उद्यमशीलता की सोच को बढ़ावा देना है। अग्रवाल कॉलेज में प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. शिल्पा गोयल ने इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीईईपी के प्रमुख मनोज कुमार और विभिन्न विभागों के संकाय छात्रों के साथ थे, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान निरंतर मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की। डॉ.शिल्पा गोयल ने बताया कि बुधवार को जॉब फेयर के परिणाम अंतिम दिन घोषित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...