फरीदाबाद, अगस्त 18 -- बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज में सोमवार को एंटी रैगिंग सप्ताह का समापन पोस्टर मेकिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रैगिंग के खिलाफ संदेश दिए और विजेताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। अग्रवाल कॉलेज में 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया गया। समापन दिवस पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन और निबंध प्रतियोगिताएं हुईं। पोस्टर प्रतियोगिता में विवेक झा, जीया और ट्विंकल शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में वंशिका रॉय प्रथम, करिश्मा भाटी द्वितीय और हंशीका चौहान तृतीय रहीं। कार्यक्रम में डॉ. रामचंद्र, डॉ. सचिन गर्ग, डॉ. डिंपल, सुभाष कैलोरिया और डॉली मंगला मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...