फरीदाबाद, फरवरी 27 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। अग्रवाल कॉलेज में बुधवार को ''राष्ट्रीय विज्ञान दिवस'' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के विज्ञान मंच ने भारतीय ज्ञान प्रणाली केंद्र के तत्वाधान से किया। कार्यक्रम में 78 विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉ. प्रवीण कुमार, भौतिक विभाग, जे. सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वाईएमसीए, फरीदाबाद, मुख्य वक्ता एवं अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कालेज प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने इस दिन के महत्व के बारे में छात्रों को बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारतीय वैज्ञानिकों के सम्मान में मनाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य भारतीय वैज्ञानिक डॉ. सी.वी. रमन द्वारा खोजे गए ''रमन प्रभाव''की याद दिलाना ...