जमशेदपुर, सितम्बर 13 -- जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) यूथ को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से फोर स्टार मान्यता मिली है। इसका संचालन टाटा फुटबॉल अकादमी (टीएफए) से होता है। यह सम्मान इसकी बढ़ती साख और देश की बेहतरीन फुटबॉल नर्सरी में गिनी जाने वाली पहचान का प्रमाण है। इस वर्ष कुल 142 फुटबॉल अकादमियों ने मान्यता के लिए आवेदन किया था, जिनमें से केवल सात अकादमी को फोर और फाइव स्टार रेटिंग हासिल हुई। एआईएफएफ ने इस बार प्रदर्शन आधारित नए मानदंड लागू किए थे, जिसमें पिछली युवा लीगों में टीमों की उपलब्धियों को भी शामिल किया गया। पिछले वर्ष जमशेदपुर एफसी यूथ सिस्टम के लिए उल्लेखनीय रहा। अकादमी ने अनुभवी कोच और तकनीकी विशेषज्ञों को जोड़कर बैकरूम टीम को मजबूत किया। अंडर-17 टीम कोच कैज़ाद अंबापर्दीवाला के नेतृत्व में एलीट लीग के फाइनल तक पहुंची,...