रामगढ़, जून 13 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए काम कर रहे संगठन अग्रगति के निदेशक किरण शंकर दत्त ने शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया। उन्होने कहा कि बाल अधिकारों के मोर्चे पर जिला प्रशासन व नागरिक समाज में जो सजगता व समन्वय दिख रहा है। उससे यह विश्वास जगता है कि हम जल्द ही बाल श्रम मुक्त रामगढ़ का सपना साकार होते देखेंगे। हमारे संगठन अग्रगति ने पिछले एक साल में जिला प्रशासन के सहयोग से बाल श्रम के खिलाफ 6 छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान 08 बच्चों को मुक्त कराया और उनके पुनर्वास की दिशा में भी प्रयास किए हैं। अग्रगति देश में बाल अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए देश के नागरिक समाज के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) का सहयोगी संगठन है। ज...