सहारनपुर, जून 24 -- सहारनपुर। अग्रकुल महिला समिति की जुलाई माह की मासिक सभा सालासर धाम बाला जी मंदिर में श्रद्धा व उत्साह के साथ आयोजित की गई। सभा का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में कुसुम अग्रवाल व शिविका अग्रवाल ने "मंगलकारी माता हमारी गौ माता" भजन प्रस्तुत किया। श्वेता बंसल, संगीता व विनय गोयल ने "छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल" भजन गाया। कामना गुप्ता व नेहा अग्रवाल ने राधा रानी व श्रीकृष्ण पर सुंदर भजन प्रस्तुत किए। सभा में जून माह में जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ वाली सदस्यों को उपहार व बधाई गीतों के साथ सम्मानित किया गया। जिसके बाद उन्होंने गौशाला में जाकर गायों को चारा खिलाया और प्रसाद वितरण किया। इस दौरान मंजू मित्तल, पूजा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, रेनू गर्ग, स्नेहा, सुनीता गोयल आदि ...