सहारनपुर, जनवरी 28 -- अग्रकुल महिला समिति की मासिक बैठक में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया। समयावधि पुरस्कार उमा गोयल एवं मीरा अग्रवाल को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर जनवरी माह में जिन बहनों की विवाह वर्षगांठ एवं जन्मदिन थे, उन्हें शुभकामनाएं दी गईं और बधाई गीत गाए गए। संयोजिका शिविका अग्रवाल द्वारा मनोरंजन के लिए विभिन्न गेम्स एवं तंबोला का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देशभक्ति गीतों पर आधारित समूह नृत्य रहा, जिसमें शिविका अग्रवाल, अंतरा गोयल, नेहा अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, मीनाक्षी मित्तल, डॉ. विनीता एवं ड...