वाराणसी, नवम्बर 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय के रणबांकुरे मैदान में शनिवार अलसुबह अग्निवीर भर्ती के तहत पहले दिन लिपिक और ट्रेडमैन पदों के लिए रैली हुई। कुल 12 जनपदों आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और वाराणसी से 1028 अभ्यर्थियों को बुलााया गया था। इन अभ्यर्थियों ने 1.6 किमी रेस समेत अन्य शारीरिक परीक्षाओं में भाग लिया। सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण भी किया गया। असफल हुए युवकों को बस से रेलवे स्टेशन और रोडवेज तक छोड़ा गया। दूसरे दिन 9 नवंबर को इन्हीं जनपदों से टेक्निकल पदों के साथ शेष बचे क्लर्क पदों के कुल 1030 अभ्यर्थी को बुलावा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...