चांदीपुर, अगस्त 20 -- भारत ने आज अपनी रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करते हुए स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मध्यवर्ती दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से किया गया, जो भारत की सामरिक शक्ति को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रक्षा मंत्रालय ने इस सफलता की पुष्टि करते हुए कहा कि यह परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किया गया और इस परीक्षण में सभी परिचालन और तकनीकी मापदंड सफल रहे। बता दें कि भारत ने कई दिन पहले समुद्री नोटम जारी किया था, जिसकी समय-समय पर दूरी भी बढ़ाई गई थी। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि भारत कोई बहुत बड़ी मिसाइल लॉन्च करने जा रहा है। अब ये कयास हकीकत में बदल चुके हैं। भारत ने अपना महारथी हथियार टेस्ट किया है जो पड़ोसी दुश्मन देशों के किस...