जमुई, मार्च 5 -- अग्नि से बचाव के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला अग्नि से बचाव के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता मंगलवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी, जमुई के तत्वाधान में गरही वन परिसर में अग्नि प्रकोप से बचाव के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में वन समितियों के सदस्यों एवं जंगल सीमावर्ती ग्रामीणों को आग से होने वाले खतरे और उसके रोकथाम के उपायों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में वन-समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। कार्यशाला में रवि कुमार, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, जमुई एवं वनकर्मी उपस्थित रहे। वन विभाग ने सभी से अपील की कि जंगल में जलती बीड़ी, सिगरेट या आग न फेंके, सूखे पत्तों और लकड़ियों को न जलाएं तथा महुआ के फुल को चुनने के लिए आग नहीं लगाए। आग लगने की स्थिति में तुर...