औरंगाबाद, अगस्त 19 -- औरंगाबाद आपदा प्रबंधन विभाग, जिला प्रशासन व जिला अग्निशाम कार्यालय एवं जूनियर रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में बारुण प्रखंड के राजकीय कृत देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुंदरगंज में अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपर समाहर्ता आपदा उपेंद्र पंडित के निर्देशानुसार अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन जिला अग्नि शाम कार्यालय के हेड कांस्टेबल कुंदन कुमार, हरेराम, रोहित राज, आलोक कुमार के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में नौवीं, दसवीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बिहार अग्निशमन सेवा के अधिकृत प्रतिनिधियों के द्वारा अगलगी की घटनाएं एवं अग्नि सुरक्षा होने पर क्या करें एवं क्या ना के बारे में जानकारी दी गई। अग्नि सुरक्षा से संबंधित मास्टर ट्रेनर के द्वारा विषय से स...