लातेहार, जुलाई 26 -- लातेहार ,प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल, लातेहार में अग्निशमन पदाधिकारी भूपाल कुमार दास के नेतृत्व में अग्नि सुरक्षा विषयक एक व्याख्यान और मॉक ड्रिल का आयोजन शनिवार को किया गया। मौके पर प्रधान अग्निचालक मनोज कुमार सिंह एवं अग्निचालक रामविलास उरांव मौजूद थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को अग्नि आपदा की स्थिति में सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना तथा तत्परता से कार्रवाई करने का अभ्यास कराना था। मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रभात रंजन ने अग्नि सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धक होते हैं, बल्कि वास्तविक परिस्थितियों में सजगता एवं साहसिक प्रतिक्रिया देने की क्षमता भी विकसित करते हैं। मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन दल के सदस्य...