गोपालगंज, सितम्बर 23 -- -जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने पूजा पंडालों के निरीक्षण के दौरान चेताया -आग से बचाव की दी जानकारी, पूजा के दौरान एहतियात बरतने का दिया सुझाव फुलवरिया। एक संवाददाता। दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी पंडाल में आग से सुरक्षा में लापरवाही पाई जाती है तो दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को इसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा। ये बातें जिला अग्निशमन पदाधिकारी अविनाश कुमार और सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार परवाना ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में बनाए जा रहे पूजा पंडालों के निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान समिति के सदस्यों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। पदाधिकारियों ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के मीरगंज, हथुआ, लाइन बाजार, बड़का गांव बाजार के अलावा फुलवरिया थाना क्षेत्...