गिरडीह, जुलाई 22 -- बगोदर। बगोदर अंतर्गत हरिहरधाम रोड में स्थित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसमें राजधनवार से आई फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा विभिन्न माध्यमों से शिक्षकों एवं बच्चों को आपातकाल में आग से निपटने के तरीके बताए गए। कार्यक्रम की शुरुआत फायर ब्रिगेड टीम के अधिकारियों का स्वागत से हुई। जिसके बाद टीम के द्वारा अग्निशमन यंत्रों का प्रदर्शन, विभिन्न प्रकार की आग और उनके निवारण के उपाय और मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक अभ्यास में भाग लिया और महत्वपूर्ण अग्नि सुरक्षा तकनीकों को सीखा। स्कूल के प्रिंसिपल डा निरूपमा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों एवं छात्र - छात्राओं को आपातकाल में आग से बचाव के लि...