किशनगंज, नवम्बर 23 -- किशनगंज।संवाददाता आग लगने की घटना से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग के द्वारा इन दिनों जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में शनिवार को अग्निशमन विभाग द्वारा मंडल कारा में मॉक ड्रिल किया गया। अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मंडल कारा के कर्मियों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में मंडलकारा के काराधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक, प्रदीप कुमार सिंह, कारा चिकित्सक, डॉक्टर जेबा निशात, कारा बंदी कल्याण पदाधिकारी, पवन कुमार साह एवं सहायक काराधीक्षक पुजा कुमारी एवं अन्य कारा कर्मी उपस्थित रहें। अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य कारा की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, किसी भी आपात स्थिति से निपटने,नियंत्रित करने हेतु किया गया, जिससे कारा में...