साहिबगंज, जुलाई 24 -- बरहड़वा। अग्निशमन विभाग के सहयोग से आग से सुरक्षा व आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए स्थानीय सीएचसी परिसर में बुधवार को विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण का उद्देश्य अस्पताल परिसर में आग लगने की स्थिति में सतर्कता, सुरक्षा उपायों की जानकारी देना एवं अग्निशामक यंत्रों के उपयोग की विधियों को समझाना था। कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने सीएचसी के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन और अन्य कर्मियों को वास्तविक परिदृश्य के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्विशर की कार्यप्रणाली, उनके रख-रखाव एवं इमरजेंसी में सही तरीके से उपयोग की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बताया गया। एमओआईसी डॉ. पंकज कर्मकार ने अग्निशमन विभाग का आभार जताते हुए कहा कि अस्पताल...