औरंगाबाद, नवम्बर 7 -- अग्निशमनालय, दाउदनगर के कर्मियों द्वारा अग्नि सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर के विभिन्न वार्डों में अग्निकर्मियों ने लोगों को आग लगने की स्थिति में सावधानी बरतने और प्राथमिक बचाव के तरीके बताए। अभियान में अग्निक चालक विनय राज, अग्निक आंचल कुमारी एवं राजन कुमार शाह शामिल रहे। दल ने अंकोढ़ा वार्ड संख्या 12, वार्ड संख्या 8 तथा सिपहां वार्ड संख्या 3 में जाकर लोगों को अग्नि सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी। अग्निशमनकर्मियों ने बताया कि थोड़ी-सी लापरवाही भी बड़ी घटना का कारण बन सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहना चाहिए और आग लगने पर तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना देनी चाहिए। मौके पर मॉक ड्रिल का प्रदर्शन कर लोगों को अग्निशमन यंत्र के प्रयोग की जानकारी दी गई। सा...