रिषिकेष, अप्रैल 14 -- अग्निशमन विभाग के ऋषिकेश कार्यालय ने अग्निशमन सेवा सप्ताह के शुभारंभ पर जनजागरूकता रैली निकाली। इस दौरान नगर क्षेत्र में आग की घटनाओं की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। सोमवार को शैल विहार स्थित फायर स्टेशन में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें अग्निशमन कर्मियों ने मुंबई में वर्ष 1994 में शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धाजंलि दी। इसके बाद कार्यालय से अग्नि सुरक्षा के प्रति जनजागरूकत रैली को अग्निशमन अधिकारी सुनील रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर व ग्रामीण इलाकों के विभिन्न हिस्सों से होते हुए रैली में शामिल अग्निशमन कर्मियों ने स्थानीय लोगों को जागरूक किया। बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत 20 अप्रैल तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका हिस्सा विद्...